छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति के नारों के साथ महाविद्यालय हुआ भगवामय

हल्द्वानी। छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद एम बी महाविद्यालय आज खुला और कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी रही और संभावित प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों से संपर्क किया। महाविद्यालय में आज पहले दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जलवा दिखा और पूरा महाविद्यालय भगवामय हो उठा। परिषद की ओर से नवाबी रोड से कॉलेज के प्रांगण तक छात्र हुंकार रैली का आह्वान किया गया था। रैली में सैकड़ों विद्यार्थियों ने छात्र शक्तिदृराष्ट्र शक्ति के नारो के साथ माहौल भगवमय कर दिया। छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूरज रमोला ने छात्र शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि वह छात्र हितों के लिए समर्पित है और छात्र शक्ति के सहयोग से महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने छात्र संघ चुनाव में छात्र शक्ति से समर्थन की अपील की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल ने भी समर्थन की अपील की। रैली में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सनवाल,संजय रावत,नीरज मेहरा,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,छात्र नेता चंद्रप्रकाश तिवारी,गौरव सनवाल, कौशल विरखानी,प्रमोद बोरा आदि शामिल थे।