शिविर में ग्रामीणो ने दर्ज कराई 70 शिकायत….

35 शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण

बावई में सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउददेशीय शिविर का आयोजन

रुद्रप्रयाग । विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बावई सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण जनता ने 70 समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रखी। 35 समस्याओं का निराकरण का मौके पर ही किया गया और अन्य शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये गये।
शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, कृषि, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा आजीविका मिशन समेत कई विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इनके माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभान्वित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान शालिनी देवी ने राजकीय इंटर कॉलेज बावई में कला वर्ग की शुरुआत, पेयजल आपूर्ति के लिए नया टैंक, क्षतिग्रस्त मिलन केंद्रों का नवीनीकरण, सिद्धपीठ मोहल्ला को मोटर मार्ग से जोड़ने, चोपता-तिलवाड़ा सड़क पर क्षतिग्रस्त पुस्तों की मरम्मत, जंगली जानवरों से फसल बचाने के उपाय और शिवालय में शौचालय निर्माण जैसी समस्याएं रखी। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना और जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार इन शिविरों का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुनना और त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई और राशन कार्ड सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पात्र लोगों से अपील की कि यदि किसी का राशन कार्ड अपात्र श्रेणी में आता है तो वह स्वयं इसे समर्पित करें। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संपन्न नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्राट राणा, ग्राम अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ विनोद भास्कर सहित अन्य मौजूद थे।