एक किमी के दायरे में हाईवे पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे
गड्ढों से आवाजाही करने में बना है खतरा…..
रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के एक किमी के दायरे में बद्रीनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल भरा हो रहा है। मुख्य बाजार में हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गढड़े बने हुये हैं। इन गढड़ों में वाहन हिचकोले खाकर आवाजाही कर रहे हैं। जबकि दुपहिया वाहन चालकों के लिये दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बरसात का पानी इन गढड़ों में जमा होने से परेशानी अत्यधिक बढ़ रही है।
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के निकट, डाटपुल और जिला चिकित्सालय के ठीक सामने ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गढड़े पड़े हुये हैं। आये दिन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इन गढड़ों से होकर आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन किसी की नजर इन गढड़ों पर नहीं पड़ रही है। दिक्कतें तब अधिक बढ़ रही हैं, जब इन गढड़ों में बरसात का पानी भर रहा है और वाहनों के पहियों से यह पानी पैदल चल रहे राहगीरों के ऊपर गिर रहा है। इन गढड़ों को पार करने में सबसे अधिक दिक्कतें दुपहियां वाहन चालकों को हो रही हैं। विगत दो माह पूर्व एनएच की ओर से इन गढड़ों को भरा भी गया था, लेकिन बरसात में स्थिति जस की तस हो गई है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में हाईवे की यह स्थिति है तो अन्य क्षेत्रों में क्या होगी। इसके अलावा मुख्य बाजार में हाईवे पर जगह-जगह बरसात का पानी भी भर रहा है। मुख्यालय में तो डालपुल में बद्रीनाथ हाईवे की स्थिति बेहद ही बुरी है। यहां जहां पुल के बीच में गढड़े पड़े हुये हैं। वहीं पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे हैं। इस स्थान पर हर समय खतरा बना हुआ है। पहाड़ी से गिरे बोल्डर भी जगह-जगह फैले हुये हैं। स्थानीय व्यापारियों के अलावा जनता ने इन गढड़ों को भरने के साथ ही डाटपुल के निकट टूट रही पहाड़ी का ट्रीटमेंट करने की मांग की है। वहीं इस दिशा में एनएच के अधिकारियों ने कहा कि बरसात कम होते ही इन गढड़ों को भरने का कार्य किया जाएगा।
