फुटबॉल टूर्नामेंट में राहुल सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित…

देहरादून। गढ़वाल स्पोटिंग फुटबॉल क्लब द्वारा वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में 234 ओलिंपियन स्वर्गीय एलश्री राम बहादुर क्षेत्री की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मैच गढ़वाल स्पोटिंग, एफ.आर. आई और रायपुर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें गढ़वाल स्पोटिंग, एफ. आर. आई 1-0 से विजेता रहे और 25000 का नगद इनाम मिला तथा उप विजेता को 20000 का नगद इनाम मिला। फाइनल मैच में रमन फाउनडेशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब गढ़वाल स्पोटिंग, एफ. आर. आई. के राहुल को 2100 का नकद पुरस्कार दिया गया।