अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा झोड़ा चांचरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने मचाई धूम

देहरादून। ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट चैंपियनशिप पुरुष और महिला क्वालीफायर संबंधी 37वें क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल–2023 के तहत आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को मै0 आंचल कला केंद्र, हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं, गढ़वाल एवं जौनसार की मिली जुली केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के देहरादून कार्यालय ओपन नेशनल केनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप और क्वालीफायर संबंधी 37वें क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल–2023 के तहत आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को मै0 आंचल कला केंद्र, हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊं, गढ़वाल और जौनसार की लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी गई, साथ ही मै0 पूरन बोरा एवं साथी छोलिया नृत्य दल, अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा झोड़ा चांचरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में ऑल सैंट स्कूल, भागीरथीपुरम एवं नरेंद्र महिला महाविद्यालय, भागीरथीपुरम के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही आगंतुक सभी दर्शकों के बीच संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुरुष और महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ महिलाओं और वरिष्ठ पुरुषों के बीच एक कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । विजेताओं को श्रीमती सुश्रुता त्रिपाठी, श्रीमती विजया जोशी, श्रीमती विभा सिंह, श्री एमके सिंह महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए । विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष द्वारा छात्र-छात्राओं व सभी दर्शकों को विषय संबंधी जानकारी देने के साथ ही इस सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आयोजको बधाई दी गई । श्री एन . एस.नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को आयोजित चित्र प्रदर्शनी संबंधी जानकारी देकर विश्लेषित किया गया ।

आज ही सांय में एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें विभाग के दलों द्वारा उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ पंजाबी नृत्यों की प्रस्तुति के साथ आमंत्रित कलाकार श्री दर्शन पर अपमान द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक, टीएचडीसी श्री एल.पी. जोशी उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।