देहरादून । दून खुखरायण बिरादरी समिति के तत्वावधान में गुरु रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में लोहड़ी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक, भांगड़ा और कथक की प्रस्तुतियों ने लोगो का मनमोह लिया। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी ने समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,लगभग 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की,बच्चो की मनमोहक प्रस्तुतियों पर उन्हें स्मृतिचिन्न,पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विधिवत पूजा के साथ लोहड़ी को अग्नि दी गई। मुख्य अतिथि राजेश सेठी ने बिरादरी द्वारा किए जा रहे। विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर समिति के प्रधान चंद्र मोहन आनंद, सचिव ओम प्रकाश सूरी, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी, गगन सेठी, रमेश साहनी, अनिल भसीन, विशाल साहनी, विजय सेठी, योगेंद्र सूरी, वीरेंद्र सभरवाल, मुकेश आनंद, हरिओम साहनी, कंवलजीत चड्ढा, कर्नल ए आनंद, महेंद्र चड्ढा,गौरव कोहली, प्रवीण आनंद, आरसी सूरी, नीरज भसीन,वेद प्रकाश सूरी, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली आदि मौजूद रहे।