पहाड़ के बच्चों को एक नई दिशा दे रही मुन्दोली राइडर्स क्लब
देहरादून। लोहाजंग (मुन्दोली) में चल रहे पूर्व विधायक स्वo श्री शेर सिंह दानु की स्मृति में सांस्कृतिक और औद्योगिक पर्यटन मेले के दौरन 5 किलोमीटर पुरुष और महिला दौड़ में “मुन्दोली राइडर्स क्लब” के बच्चों का दबदबा रहा। क्लब के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया और अपने पुरुष और महिला दोनों में पहला दूसरा और तीसरा स्थान सुनिशचित किया, जिसमें पहला स्थान कुमारी अंजू बिष्ट (समय 00:27:00), दूसरा स्थान कुमारी कलावती बिष्ट (समय 00:27: 10) तीसरा स्थान कुमारी पूजा बिष्ट (समय 00:28:05) महिला वर्ग में स्थान प्राप्त किये और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ (समय 00:20:00), द्वितीय स्थान मनु राणा (समय 00:24:30),तीसरा स्थान गौरव बिष्ट(समय 00:27:45) का रहा.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी
अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, चाहे वह एकल हो या सामूहिक कार्यक्रम हो.
मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के द्वारा तैयार किए गए इन बच्चों के अंदर अदम्य साहस और जोश देखने को मिला, बिष्ट जी ने बताया कि बच्चों को हमेशा सुबह दौड़ की प्रैक्टिस यानि की अभ्यास कराया जाता है जिसे बच्चों में खेल की प्रति सम्मान और खेल में अपना स्थान सुनिश्चित करने की सभी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें सुबह पहला वार्म अप और स्ट्रेचिंग तब दौड़ की प्रैक्टिस कराई जाती है अंत में कूल डाउन एक्सरसाइज के साथ अपने अन्य कार्यों में शामिल हो जाते हैं, शाम को 4:00 बजे दोबारा से साइक्लिंग, रनिंग, योगा, म्यूजिक, कोचिंग क्लास, जैसी ट्रेनिंग दी जाती है.
कलम सिंह बिष्ट का इस मुन्दोली राइडर्स क्लब को खोलने का मकसद पहाड़ के बच्चों को एक नई दिशा दिखाना और बच्चों को गलत दिशा में जाने से रोकना, स्वरोजगार के लिए तैयारी करना और सही मार्गदर्शन देना है, “मुन्दोली राइडर्स क्लब” का नारा है
“हमारा प्रयास, हुनर की तलाश”
इस प्रयास में बिष्ट जी को क्षेत्रीय जनता का बड़ा सहयोग हमेशा मिल रहा है जिसका प्रतिफल बच्चों में दिख रहा है।