चमोली । जिले के बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर बोल्डर के चपेट में आने से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक भी घायल हो गया। हो गया।
चमोली पुलिस के मुताबिक, एक टाटा सुमो वाहन सुबह शिक्षकों को लेकर विद्यालय छोड़ने गया था। शिक्षकों को छोड़कर जब वाहन चालक वापस चमोली की ओर लौट रहा था, तभी अचानक बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर काली चट्टान के पास पहाड़ी से आए बोल्डर की चपेट में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बोल्डर की चपेट आने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों ने सड़क पर पलटे वाहन से घायल चालक का रेस्क्यू किया और अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। चालक को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में घायल चालक का उपचार चल रहा है। खास बात है कि बिरही निजमुला मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग के पास है। यह मार्ग कुछ दिनों पहले काली चट्टान में भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया था। इस मार्ग को सुचारू करने में लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय लग गया था।