देहरादून। भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर के डिजाइन इनोवेशन सेंटर (नवाशय) ने युवा छात्रों में उद्यमिता, नवाचार, और रचनात्मकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आज गुरुकुल फाउंडेशन स्कूलए काशीपुर की अटल टिंकरिंग लैब के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर आईआईएम काशीपुर परिसर में हुआ, जहां डीआईसी (नवाशय) की समन्वयक प्रोण् कुमकुम भारती और एटीएल.टीजीएफएस के अध्यक्ष नीरज कपूरने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में आईआईएम काशीपुर के निदेशकए प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी, एवम उधमसिंह नगर जनपद (उत्तराखंड सरकार) के मुख्य शिक्षा अधिकारी, रमेश चन्द्र आर्य भी उपस्थित रहे। एमओयू का उद्देश्य डिजाइन-आधारित नवाचार और कौशल-निर्माण के लिए ज्ञान और संसाधन विनिमय को प्रोत्साहित करके स्कूलों में नवाचार और डिजाइन सोच के परिदृश्य को बनाने और बढ़ाने में डीआईसी और एटीएल के बीच कौशल और संसाधनों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। इसका उद्देश्य अनुसंधान और विकास परियोजनाओं, कौशल निर्माण कार्यक्रमों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का संचालन करके दोनों संस्थानों के बीच जुड़ाव को सुविधाजनक बनाना भी है।
अटल टिंकरिंग लैब के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
डीआईसी की समन्वयक प्रोफेसर कुमकुम भारती ने एमओयू को भविष्य के लिए एक प्रतिबद्धता करार दिया और कहा कि एमओयू नवीन विचारों को विकसित करने में छात्रों के सामने आने वाली प्रासंगिक समस्याओं के समाधान खोजने के लिए दोनों संस्थानों को एक साथ लाने में मदद करेगा, जिससे स्कूल स्तर पर वास्तविक समस्या-समाधान, रचनात्मकता और नवीनता की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
अटल टिंकरिंग लैबए काशीपुर के अध्यक्षए नीरज कपूर ने कहा कि एमओयू एक साझा दृष्टिकोण और सामूहिक समर्पण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दो प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एक पुल के रूप में कार्य करेगा, जहां डीआईसी दोनों संस्थानों के सामूहिक ज्ञान और संसाधनों का उपयोग करके रचनात्मकता, डिजाइन-आधारित नवाचार और उद्यमशीलता के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
उधम सिंह नगर जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी, रमेश चंद्र आर्य ने आईआईएम काशीपुर नवाशय और अटल टिंकरिंग लैब के बीच हुए समझौते की सराहना की और आईआईएम काशीपुर से छात्रों और शिक्षकों के लाभ के लिए सरकारी स्कूलों में ऐसी पहल को शुरू करने का आग्रह किया। आईआईएम काशीपुर का डिजाइन इनोवेशन सेंटर एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर डिजाइन और इनोवेशन डोमेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जो प्रशिक्षण और समर्थन सहित नवाचार प्रक्रिया के सभी पहलुओं में विभिन्न हितधारकों को जोड़ता है और सुविधा प्रदान करता है। केंद्रए स्कूलों और शिक्षकों को छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए डिजाइन सोच-आधारित समाधान विकसित करता है। अपनी स्थापना के बाद सेए डीआईसी ने समाज के हर क्षेत्र में ज्ञान का प्रसार करके नवाचारए डिजाइन सोच और रचनात्मक समस्या.समाधान की संस्कृति विकसित करके नवाचार को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया है।