सकुशल ऑपरेशन पर परिजनों ने जताया सर्जन डॉ बोहरा का आभार
चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद वासियां के लिए मसीहा से कम नहीं हैं डॉ बोहरा
रुद्रप्रयाग । बोहरा नर्सिंग में एक मरीज के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला गया, जिसके बाद मरीज ने काफी राहत महसूस की। मरीज को काफी दिनों से पेट में जोर का दर्द हो रहा था। ट्यूमर का शिकार होने से महिला को काफी दिक्कतें हो रही थी। नर्सिंग होम के सर्जन डॉ आनंद सिंह बोहरा ने महिला के पेट से ट्यूमर निकालकर राहत पहुंचाई। परिजनों ने मरीज के सकुशल ऑपरेशन होने पर सर्जन डॉ बोहरा का आभार जताया।
चमोली जिले के कर्णप्रयाग से बोहरा नर्सिंग होम पहुंची एक महिला मरीज के पेट में ट्यूमर की शिकायत पर ऑपरेशन किया गया। नर्सिंग होम के सर्जन डॉ आनंद सिंह बोहरा ने महिला का ऑपरेशन करते हुए पन्द्रह किलों का ट्यूमर निकाला, जिसके बाद मरीज ने काफी राहत महसूस किया। नर्सिंग होम के संचालक सर्जन डॉ आनंद सिंह बोहरा ने बताया कि अब तक विभिन्न प्रकार के 70 हजार के करीब ऑपरेशन किए जा चुके हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के मरीजों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। मरीजों को देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली की दूरी ना नापनी पड़े, इसको लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम में लैप्रोस्कोपिक विधि (दूरबीन) से पित्ताशय, अपेन्डिक्स, हार्निया, बच्चेदानी, अण्डाग्रन्थी के ट्यूमर, पेशाब थैली की पथरी, मूत्रवाहिनी एवं गुर्दे की पथरी, पेशाब बंद होने पर प्रोस्टेट का ऑपरेशन एवं पेशाब की थैली के ट्यूमर का ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।