रोपवे निर्माण को लेकर तेजी से चल रही कार्यवाहीः डीएम

केदारनाथ में द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य जारी

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम जैसे विषम परिस्थितियों वाले क्षेत्र में कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां माइनस डिग्री में भी कार्य में जुटे रहना आसान काम नहीं है। धाम मेंं द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण के कार्य चल रहे हैं और यहां विकास और नव-निर्माण की दिशा में कार्य तेज़ी से जारी हैं। द्वितीय चरण के तहत पुनर्निर्माण योजनाओं में अब तक कई कार्यों की रूपरेखा मूर्त रूप ले चुकी है और जल्द ही सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की दूरी को कम करने को लेकर रोपवे का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ शुरू हो जाएगा।
शनिवार को जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत तीर्थ पुरोहितों के आवास, रेन शेल्टर, सीवरेज प्लांट, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सहित कई विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के तट पर म्यूज़ियम और शिव उद्यान का निर्माण कार्य चल रहा है, जो केदारनाथ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और सशक्त करेगा। वहीं अब तक 23 तीर्थ पुरोहित आवास बन चुके हैं, जबकि 70 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में निर्मित अस्पताल भवन पूरी तरह संचालित हो गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। आगामी 23 अक्टूबर को भगवान केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इसी क्रम में शनिवार को भैरव देवता मंदिर के कपाट भी विधिवत रूप से बंद कर दिए गए।