देहरादून आस उम्मीद बनकर मुसीबत में अगर कोई किसी सहारा बन जाए तो वो किसी भी इंसान के लिए बड़े फक्र की बात होती है। यूँ तो कै समाजिक संस्थाएं देश मे बड़ा काम कर रही है लेकिन कुछ संस्थाएं अपने कार्यो से सदैव लोगों के जहन में स्मरणीय रहती है।
देहरादून में पिछले कुछ वर्षों में गैर-सरकारी संगठन रमन फाउंडेशन (Raman Foundation) लोगों के लिए एक उम्मीद बनकर सामने आया है। रमन फाउंडेशन लगातार देहरादून के लोगों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहा है.
देहरादून में आज दबे-कुचले-पीड़ित-बीमार-लाचार-बेबस लोगों तक रमन फाउंडेशन पहुंचने की कोशिश में जुटा है. इसी क्रम में रमन फाउंडेशन ने अब देहरादून के कौलागढ़ में ज़रूरतमंद लोगों की मदद की है।
जल्द आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करवाएगी फाउंडेशन।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण रावत, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल जोशी,कोषअध्यक्ष इन्दु रावत ,सचिव रवि बिडलान बाकि अन्य टीम हेमंत जोशी ,ए.कए.श्रीवास्तव,जगबीर सिंह राना और संचित कुमार सिंह लंबे समय से समाज क्षेत्र में काम कर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे है।