बागेश्वर । बागेश्वर में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए दोहरी मतदाता सूची में दर्ज नामों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया है।
बागेश्वर में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने दावा किया कि सात ऐसे प्रत्याशी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं जिनका नाम नगर निकाय और पंचायत, दोनों की मतदाता सूची में दर्ज है। पंचायतराज अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान है कि यदि किसी व्यक्ति का नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है, तो वह न तो मतदान कर सकता है और न ही चुनाव लड़ सकता है।
वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और पूर्व सभासद धीरेन्द्र परिहार ने कांग्रेस पर चुनावी हार से घबराकर बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार चुनाव टालना चाहती तो मानसून काल में चुनाव ही नहीं कराती। कांग्रेस हर चुनाव हार रही है इसलिए अब केवल आरोपों की राजनीति कर रही है।
