स्किलिंग वर्कशॉप ने मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए रोडमैप किया तैयार
देहरादून । कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सहयोग से कौशल भवन, नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन की विषयगत प्रस्तावना के रूप में “स्किलिंगरू फ्यूचर रेडी वर्कशॉप ” पर दूसरी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्कशॉप में भारत के लिए एकीकृत, भविष्य के लिए कौशल विकास रणनीति तैयार करने के लिए वरिष्ठ नीति निर्माताओं, डोमेन एक्सपर्ट, इंडस्ट्री लीडर्स और शिक्षाविदों को एक साथ लाया गया। विकसित भारत के लिए मानव पूंजी के व्यापक विषय पर आधारित यह वर्कशॉप भारत के लॉन्ग-टर्म डेवलपमेंट विकास के अनुरूप एक लचीला और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल बनाने के राष्ट्रीय संकल्प को प्रतिबिंबित करता है। सेशन की शुरुआत करते हुए एमएसडीई की अतिरिक्त सचिव सोनल मिश्रा ने जनसांख्यिकीय ट्रेंड, तकनीकी बदलावों और उभरते उद्योग की जरूरतों के साथ कौशल पहल को संरेखित करने के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विकसित भारत के लिए मानव पूंजी विकसित करने, कौशल-रोजगार अंतर को भरने, उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप मांग-आधारित कौशल, सर्विस डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने और मौजूदा कार्यबल के री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए पांच प्रमुख फोकस क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की।
