देहरादून । भारत की डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। देश की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी व्योम ने घोषणा की कि उसे बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स, एक्सेल, प्रोसस और प्रोमाफ्ट पार्टनर्स से घ्300 करोड़ प्राप्त हुए हैं। मौजूदा निवेशक आरटीपी ग्लोबल ने भी इस राउंड में भाग लिया। इस निवेश से व्योम भारत के छोटे शहरों और गांवों में किफायती और अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के अपने मिशन को और तेजी से आगे बढ़ाएगा। उपभोक्ताओं के लिए किफायती इंटरनेट, ऑपरेटरों के लिए कमाई का मौका व्योम भारत सरकार की वाणी योजना (प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्कइंटरफेस) के अंतर्गत देश का सबसे बड़ा लाइसेंस प्राप्त पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर है। यह कंपनी स्थानीय इंटरनेट ऑपरेटरों के साथ मिलकर इंटरनेट प्लान देती है। यह मॉडल न केवल इंटरनेट को किफायती बनाता है बल्किस्थानीय ऑपरेटरों को कमाई और तरक्की का सीधा मौका भी देता है। व्योम के फाउंडर सत्यम दरमोड़ा ने कहा हम मानते हैं किहर व्यक्ति को बड़े सपने देखने का अधिकार है। सूचना तक पहुंच ही इन सपनों को पूरा करने की पहली सीढ़ी है।