मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गयी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें आग लग गयी। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मेनपाल (35) और राजू (30) की मौत हो गयी थी।