जखोली मेले के दूसरे दिन द्रौपदा की लॉज कार्यक्रम रहा आकर्षण का केन्द्र

स्थानीय स्कूली बच्चों ने दी अनेक रंगारंग प्रस्तुति

रुद्रप्रयाग  । विकासखण्ड मुख्यालय जखोली में चल रहे पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का दूसरा दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। दूसरे दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले का दूसरे दिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व केदारनाथ विधायक के प्रतिनिधि वाचस्पति सेमवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, अगस्त्यमुनि ब्लाक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक होते हैं, जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेला संयोजक व ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली व ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि काश्तकारों एवं स्थानीय लोगों को मेले में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों से विभागीय योजनाओं की जानकारियां लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मेले में स्थानीय लोगों के बढ़कर मिल रहे सहयोग के लिए सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। मेले के दूसरे दिन नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्राओं ने स्वागत गीत व राइंका पांजणा, ओंकारानंद इंका जखोली, राइंका रामाश्रम, राइंका पौंठी, सरस्वती शिशु मंदिर जखोली, राउप्रावि चौंरा, राउमावि बरसिर, राइंका जयंती कौठियाड़ा, राप्रावि कपणियां, सरस्वती विद्या मंदिर बुढ़ना, राइंका गोर्ती, बच्चवाड़ सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा शिक्षक माधव सिंह नेगी द्वारा संचालित धर्म और अहंकार पर आधारित नाटक द्रौपदा की लाज की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनीता चमोली, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, सुरेंद्र सकलानी सहित अन्य मौजूद थे।