देहरादून। देव भूमि उत्तराखंड राज्य की स्वाति खंडूरी डिमरी एवं वस्त्र नगरी सूरत गुजरात की शची पाल, दो उभरती उद्यमी महिलाओं का “हाउस ऑफ़ स्वाशा” ब्रांड टिकाऊ परिधानों का एक ब्रांड है, जो कि समसामयिक चलन (फैशन) की चुनौतियों को एवं पर्यावरण संरक्षण नियमन के माप दण्डों को ध्यान में रखते हुए समाज एवं प्रकृति के मध्य समान रूप से संतुलन बनाते हुए अपने उत्पादों को बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है जो कि आने वाले समय में अपने उत्कृष्ट कोटि के परिधानों के लिए एक जाना-माना नाम होगा।
हम केवल सुंदर वस्त्रों को बनाने में ही विश्वास नहीं रखते हैं अपितु हम एक सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने में भी विश्वास करते हैं। हम जैविक उत्पाद एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में अपने उत्तरदायित्व का पूर्णतः निर्वहन करने पर भी बल देते हैं।
ब्रांड के आरम्भ के उत्पादों का संग्रह चिर प्रतिष्ठित *“उदयन उत्सव” में ११, १२, एवं १३ जनवरी २०२५ को राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में उतारा जाएगा।*
हमारे ये परिधान उच्च गुणवत्ता वाले जी.एस. एम., शत-प्रतिशत जैविक-कपास, पीमा-कपास एवं मुलायम बांस जैसे उत्कृष्ट सामग्रियों से निर्मित रचनात्मक एवं सुन्दर डिजाइन के अत्यंत आरामदेह टिकाऊ एवं नवीन शैली वाले अद्भुत संयोजन से युक्त हैं।
इसमें विभिन्न स्तर पर समाज के विभन्न कुशल कारीगरों एवं श्रमिकों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।
*“हाउस ऑफ़ स्वाशा”* केवल कपड़ों के उत्पाद (ब्रांड) नहीं है अपितु यह ब्रांड सतर्क उपभोक्ताओं का भी प्रतीक है।
*“हाउस ऑफ़ स्वाशा”* अपने में एक अनूठा ब्रांड है जो भविष्य में आपकी सुरुचिपूर्ण परिधानों का एक स्थिर एवं उत्कृष्ट समाधान है।
हमारे वस्त्रों को वरीयता देने पर आप एक तरफ उच्च स्तरीय अत्याधुनिक एवं समसामयिक परिधानों का चुनाव तो करेंगे ही साथ ही साथ पूर्ण गुणवत्ता नियमन के अनुरूप निर्मित वस्त्रों को भी स्वीकार करेंगे। *“स्वाशा”* द्वारा प्रस्तुत परिधान आपके श्वासों के साथ जुड़कर सांस लेते हुए गर्मी, सर्दी एवं बरसात आदि मौसम अथवा विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल आपके आराम का पूरा ध्यान रखेंगे।
[11/01, 12:56 pm] Uniyal Sir: पोको ने दिखाया अपना एक्स फैक्टरः अक्षय कुमार के साथ लॉन्च किये एक्स7 और एक्स7 प्रो
देहरादून 10 जनवरी, 2025। इनोवेशन की अपनी विरासत को जारी रखते हुए, भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते कंज्यूमर टेक ब्रैंड्स में से एक, पोको ने अपनी प्रमुख एक्स7 सीरीज़- पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी का अनावरण किया। बेहतरीन डिस्प्ले, परफॉरमेंस में जबर्दस्त और बेजोड़ ड्यूरेबिलिटी के लिए अत्याधुनिक एडवांसमेंट से लैस, एकस7 सीरीज़ स्मार्टफोन की उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करती है और प्रीमियम सेगमेंट में पोको की लीडरशिप को मज़बूत करती है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से इस लॉन्च को और भी बेहतरीन बनाया। अक्षय कुमार को पोको इंडिया के चेहरे के रूप में पेश किया गया, जो ब्रैंड के बोल्ड और निडर पहचान के प्रतीक हैं।
इस मौके पर पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, “पोको में, हम जो भी निर्णय लेते हैं, उसमें इनोवेशन की अहम भूमिका होती है। एक्स7 सीरीज़ के साथ, हम प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हम पोको इंडिया के चेहरे के रूप में अक्षय कुमार को पाकर उत्साहित हैं, जिनकी एनर्जी से भरपूर उपस्थिति उत्कृष्टता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक है। एक्स7 सीरीज़ के साथ, हमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा और शाओमी हाइपरओएस 2.0 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने पर गर्व है। साथ ही हमने फ्लैगशिप-ग्रेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आईपी66+ और आईपी68 रेटिंग वाले मजबूती के नए मानक भी स्थापित किए हैं। एक्स7 5जी के सेगमेंट-फर्स्ट 1.5K एमोलेड़ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर एक्स7 प्रो 5जी के बेजोड़ प्रदर्शन तक, यह सीरीज़ हमारी पिछली पीढ़ी से एक बड़ी छलांग है, जो किफायती कीमत में फ्लैगशिप नए-नए प्रोडक्ट्स पेश करती है।