गूजरों ने तोड़ी वनविभाग ने जोड़ी तारबाड़

गूजरों ने तोड़ी वनविभाग ने जोड़ी तारबाड़

ऋषिकेश।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ़ में नमामि गंगे योजना के तहत दस हेक्टेयर वनीकरण की तारबाड़ तोड़कर वन गुज्जर प्लान्टेशन को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे।खबर लगते ही नमामि गंगे क्रियान्वयन समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को सूचना देते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश देवेन्द्र सिंह पुण्डीर ने संज्ञान लेते हुए अनुभाग अधिकारी को मौका मुआयना करने और तोड़ी गयी तारबाड़ को दुरस्त कराने के निर्देश दिए।वीरवार की सुबह वनविभाग की टीम में मौके पर जाकर निरीक्षण किया।मौके पर तारबाड़ काटी हुई पाई गई।वनविभाग की टीम को देखकर वन गुज्जर भाग खड़े हुए।बाद में वनविभाग के अनुभाग अधिकारी डिप्टी रेंजर चन्द्र शेखर भट्ट के नेतृत्व में गश्तीदल ने क्षतिग्रस्त तार बाड़ को खम्बे लगाकर फिर से जोड़ दिया।मौके पर जैव विविधता समिति खदरी के अध्यक्ष विनोद जुगलान, अनुभाग अधिकारी चंद्र शेखर भट्ट के साथ वन बीट अधिकारी ईश्वर सिंह गुसाईं,वनकर्मी मनोज कुमार ,पीआरडी जवान मुकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।वन गुज्जरों को चेतावनी दी गयी है कि यदि प्लान्टेशन के अंदर उनके पशु दुबारा पाए गए तो पकड़ कर नीलामी कराई जाएगी।