ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट गंगा आरती का स्थल जलमग्न

देहरादून। केदारनाथ और टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है। इतना ही नहीं ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती का स्थल भी पूरा जलमग्न हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर निगरानी कर रही है। गंगा में स्नान करने वालों को रोक दिया गया है। गंगा का आचमन और स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा से दूर किया जा रहा है। पुलिस और तहसील प्रशासन लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर को लेकर अपडेट ले रहे हैं। इस वक्त गंगा अपने चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से ऊपर बह रही है। गंगा के खतरे का निशान 340.50 मीटर है। जिससे गंगा अभी केवल आधा मीटर नीचे है। गंगा की उफान को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है।