हल्द्वानी । राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उन्नत नवजात पुर्नजीवन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ.जीएस तितियाल, डॉ. ऋतु रखोलिया, डॉ.रवि श्योता, डॉ.पूजा अग्रवाल, डॉ.प्रणय, डॉ.अजय पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मां के पेट में बच्चा मां से नाल द्वारा जुड़ा रहता है। मां के पेट में बच्चे को ऑक्सीजन एवं अन्य खाद्य पदार्था प्लेसेन्टा द्वारा दिये जाते हैं। जब बच्चा गर्भाशय से बाहर दूसरे वातावरण में आता है तो पहले मिनट में बच्चे को सांस लेना अति आवश्यक है। पहले ही मिनट में सास न लेने पर बच्चे के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। जिससे बच्चे का मस्तिष्क एवं हृदय डेमेज हो जाता है और बच्चा गंभीर हो जाता है। पहले ही मिनट में बच्चे का रोना भी आवश्यक है। कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य के बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर बाल रोग विभागाध्यक्ष ऋतु रखोलिया, मेडिकल कॉलेज जालीग्रांट देहरादूरन डॉ. अल्पा गुप्ता, डॉ. विशाल कौशिक, डॉ.राकेश कुमार, डॉ. साक्षी बुद्धी ने ट्रेनिंग दी।
उन्नत नवजात पुनर्जीवन कार्यशाला का आयोजन
व्यापारियों की भीमताल में महापंचायत सोमवार को
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महापंचायत सोमवार को होगी। यह जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि हाइवे किनारे बसे व्यापारियों को उजाडने के खिलाफ व्यापारी भीमताल के रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे। इस दौरान आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि महापंचायत में नैनीताल जिले की 25 इकाइयों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। लालकुआं, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू, देवलचौड़, कोटाबाग, कालाढूंगी, हल्द्वानी, काठगोदाम, ग्रामीण इकाई मुखानी, कुसुमखेड़ा से जुड़े व्यापारी सोमवार को सुबह 10 बजे तिकोनिया चौराहे पर एकत्र होंगे। बाद में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में भीमताल रवाना होंगे।