ऋषिकेश । आम जनता को यात्रा के स्थायी समाधान प्रदान करने में अग्रणी, ग्रीनसेल मोबिलिटी सॉल्यूशंस ने अपने इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस ब्रांड न्यूगो के परिचालन में उल्लेखनीय विस्तार करने की घोषणा की है। अपनी पर्यावरण-हितैषी एवं आरामदायक सेवाओं के लिए लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम में, न्यूगो अब देशभर के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इससे इंटरसिटी ट्रैवेल के सेगमेंट में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है। भारत में नए लॉन्च किए गए मार्गों में शामिल हैं दृ दिल्ली-शिमला-दिल्ली, गुड़गांव-चंडीगढ़-गुड़गांव, दिल्ली-ऋषिकेश-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली, चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़, चंडीगढ़-देहरादून-चंडीगढ़, विजयवाड़ा-वाइजैग-विजयवाड़ा, बैंगलोर-सलेम-बैंगलोर,बैंगलोर- त्रिची-बैंगलोर।
ग्रीनसेल मोबिलिटी के एमडी एवं सीईओ देवेन्द्र चावला ने कहा कि हम देश में न्यूगो की सेवाओं का व्यापक विस्तार करने की घोषणा करके बहुत खुश हैं। यह महत्वपूर्ण कदम पर्यावरण हितैषी, सुविधाजनक और तकनीक से संचालित परिवहन के समाधान प्रदान कर शहरों में यात्रा की सुविधा को सुधारने के हमारे मिशन से मेल खाता है। नए रूट्स और सुविधाओं की पेशकश के साथ, हम अपने मेहमानों के यात्रा अनुभव को उन्नत करना चाहते हैं, साथ ही टेलपाइप उत्सर्जन को कम करने तथा सभी के लिए हरियाली से भरपूर भविष्य सुनिश्चित करने में योगदान देना चाहते हैं।