हरिद्वार। आर्य नगर चैक स्थित पातञ्जल योगधाम में राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार समिति के पुन गठन के अवसर पर आयोजित किया गया। भव्य व अविस्मरणीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, कवि सम्मेलन में कवि सम्मेलन के संयोजक राष्ट्रीय कवि दिव्यांश कुमार को राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड क्षेत्र के महामंत्री राष्ट्रकवि श्रीकांत श्री के द्वारा हरिद्वार जिले का जिला महामंत्री घोषित किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि अमन शुक्ला शशांक ने जानदार व शानदार तरीके से किया। कवि सम्मेलन में कई नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं के जादू से हरिद्वार के प्रबुद्ध श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में अनिल भास्कर व विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से आये अंतर्राष्ट्रीय कवि श्संजय जैन की उपस्थिति सराहनीय व युवाओं के लिए आशीर्वाद सिद्ध हुई।मंच पर कवियों के रूप में निमेष, प्रभात रंजन, कुलदीप, आलोक, अरविन्द दुबे, अम्बर खरबंदा, बाबूराम प्रधान कवियित्रियों के रूप में दिल्ली से उर्वी , हरिद्वार से कु. वृंदा, राजकुमारी थर्रान, कविता जैन, ऋषिकेश से मंजू, देहरादून से निशा, शिवानी, ज्योति की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी ने बहुत अच्छा काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में क्षेत्रीय महामंत्री के द्वारा स्वामी मेघानंद को हरिद्वार राष्ट्रीय कवि संगम का हरिद्वार जिला संरक्षक नियुक्त किया गया।