पैचवर्क कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के  दिए निर्देश

चमोली । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को लोनिवि और पीएमजीएसवाई अधिकारियों की बैठक लेते हुए सड़कों के पैच मरम्मत कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों के पैचवर्क को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़को को गड्ढा मुक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जनपद में सभी डिविजन शीर्ष प्राथमिकता पर अपनी सड़कों को नवंबर माह तक गडढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। पैच मरम्मत कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी एसडीएम अपने स्तर पर पैचलेस कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पैचलेस कार्यो में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों ने बताया पैचवर्क के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सचिन कुमार, लोनिवि के सहायक अभियंता ज्ञानेन्द्र चौधरी समेत वर्चुअल माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रवीन्द्र ज्वॉठा, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय एवं सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।