नई टिहरी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर एनपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। नई पेंशन योजना के विरोध में कर्मचारियों और शिक्षकों ने हाथ के बाजू पर काली पट्टी बांधकर कार्यालय में कामकाज किया। कहा, सरकार ने 2005 के बाद के कर्मचारियों को नई पेंशन से आच्छादित कर दिया है जो की कर्मचारियों के साथ छलावा है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर केवल 500 और 800 रुपये में संतोष करना पड़ रहा है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल, विजय सिंह रावत, सुरेंद्र मियां, चंद्रशेखर मेवाड़, दीपक भंडारी, प्रवीण पटवाल, विजेंद्र, रोशनी देवी, मंगल सिंह, अर्जुन राणा, दिनेश मंद्रवाल उपस्थित रहे।