देहरादून । एंजल वन लिमिटेड, देश की अग्रणी फिनटेक कंपनी, ने निवेशकों को चेतावनी जारी की है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी ग्रुप्स की संख्या बढ़ी है जो कंपनी और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। कंपनी ने पाया है कि व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर कई अनधिकृत ग्रुप बनाए गए हैं, जो एंजल वन लिमिटेड का नाम, लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये ग्रुप बिना किसी सेबी पंजीकरण के सिक्योरिटीज से जुड़े टिप्स और सलाह दे रहे हैं तथा रिटर्न को लेकर झूठे और भ्रामक दावे कर रहे हैंकृजो पूरी तरह अवैध है।
एंजल वन ने अपने बयान में कहा, बिना अनुमति के निवेश सलाह देना या रिटर्न की गारंटी करना कानूनन प्रतिबंधित है। हम निवेशकों से अपील करते हैं कि किसी भी संदेश या ग्रुप की प्रामाणिकता को जरूर जांचें। सभी निवेश निर्णय केवल अधिकृत स्रोतों से मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर ही लें। एंजल वन लिमिटेड का किसी भी फर्जी ऐप, वेब लिंक या अनौपचारिक व्हाट्सऐप/टेलीग्राम ग्रुप से कोई संबंध नहीं है, और ऐसे माध्यमों से हुए किसी नुकसान की ज़िम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी। एंजल वन ने स्पष्ट किया है कि वह ग्राहकों को किसी भी अनौपचारिक सोशल मीडिया ग्रुप में नहीं जोड़ता, न ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर उनसे कोई संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी मांगता है। कंपनी किसी भी अनधिकृत माध्यम से धनराशि नहीं जुटाती और न ही किसी तरह के गारंटीड रिटर्न का वादा करती है। सभी वैध लेन-देन केवल एंजल वन के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर ही किए जाने चाहिए, और इसकी ऐप्स केवल आधिकारिक स्रोतों और मान्यता प्राप्त ऐप स्टोर्स से ही डाउनलोड की जानी चाहिए।
