गारमेंट्स की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख…

हरिद्वार। लक्सर में एक गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन तक तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर शहर के मेन बाजार में बीती देर रात एक गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती शाम अपनी दुकान को बंद करके घर गया हुआ था। रात े उन्हें पड़ोसी मनीष ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही आनन-फानन में वह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में आग की लपटें उठ रही थी।  आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर लोग घबरा गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वहीं पीड़ित के पड़ोसी मनीष ने बताया कि वह सो रहा था। इसी दौरान कुछ जलने की स्मेल आई, वो सामने से खड़ा होकर देखने लगा तो सामने धुआं दिखाई दिया और आग की लपटें नजर आने लगी। जिसके बाद तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।