तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा नशेड़ी बस चालक गिरफ्तार ! बस सीज

तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा नशेड़ी बस चालक गिरफ्तार, बस सीज

उत्तरकाशी । कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम जा रहे नशेड़ी बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बस को सीज करते हुए यात्रियों को दूसरी बस से यमुनोत्री धाम रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना धरासू पुलिस नगुण सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर नगुण बैरियर पर तलाशी ले रही थी। तलाशी के दौरान जब पुलिस ने चालक से पूछताछ की, तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के अंतर्गत सीज कर दिया और चालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि उक्त बस में कर्नाटक से आए तीर्थयात्री सवार थे, जो यमुनोत्री धाम यात्रा के लिए जा रहे थे। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की और सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।