समाज कल्याण विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को पुरस्कृत करेगा

देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज-कल्याण विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को पुरस्कृत करेगा। जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय की समिति करेगी। जिनमें उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मी, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेंट अधिकारियों, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी शामिल होंगे। पुरस्कार के रूप में पांच हजार की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है। समारोह देहरादून में होगा। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित का संबंधित व्यक्तियों के आवेदन पत्र विशेष उपलब्धियों के साथ 25 अगस्त 2025 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।