नाला-गुप्तकाशी मार्ग पर किया जा रहा घटिया कार्य, ग्रामीणों ने उठाए सवाल
रुद्रप्रयाग । नाला-जाखधार मोटरमार्ग पर पीडब्ल्यूडी ऊखीमठ द्वारा वर्तमान में कई स्थानों पर सड़क कौज निर्माण और सुरक्षा दीवारें निर्मित की जा रही हैं, मगर कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर लगातार भूधंसाव हो रहा है और बिना आधार को मजबूत किए ऐसे संवेदनशील स्थान पर लाखों रुपए खर्च करके दीवारें बनाई हैं, जो बरसाती सीजन में क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
राइंका गुप्तकाशी के निकट मोटरमार्ग पर कई बार विभाग सुरक्षा दीवार निर्मित कर चुका है, लेकिन वह बिना मजबूत आधार स्तंभ के निर्मित की गई हैं। जिस कारण ये दीवारें हल्की बरसात में ही भूधंसाव के चलते क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। विभाग बार-बार पैंसे ठिकाने लगाने के लिए इसी संवेदनशील स्थान पर बार-बार दीवार निर्मित कर रहा है, जबकि कई वर्षों से नीचे से लगातार भूस्खलन हो रहा है। बजाय नीचे आधार मजबूत करने से हवा में ही सुरक्षा दीवार लगाकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर ठेकेदार की लापरवाही के नाला-जाखधार मोटर मार्ग के प्रारंभिक किमी पर ही सुरक्षा दीवार निर्मित गई है, जिसे अधूरा छोड़ा गया है। संबंधित ठेकेदार द्वारा इस स्थान पर आधा अधूरा कार्य कर सरिया को ऊपर की ओर मोड़ा गया है। गड्ढा यथावत खुला रखा गया है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। इस डेंजर जोन पर कई बार दुपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो चुके हैं। रात को इस स्थान पर यह गड्ढा नहीं दिखाई देता है। मोटरमार्ग पर मानकों के इतर ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता की मिली भगत से ऐसे निर्माण कार्य किया जा रहे हैं, जो कभी भी वाहन चालकों के लिए मौत का सबब बन सकते हैं। संबंधित ठेकेदार या अभियंताओं द्वारा सभी निर्माण कार्य की खानापूर्ति की जा रही है। इस बाबत दूरभाष से संबंधित अभियंताओं से वार्ता करनी चाहा, तो संपर्क नहीं हो पाया।
