देहरादून । नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रभा देवी, ग्राम सभा टेड़ा खनसाल, जो कि माँ इंद्रामती लोक कल्याण ग्राम विकास समिति की सक्रिय सदस्य भी हैं, के सम्मान में समिति द्वारा दिनांक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक एक तीन दिवसीय निःशुल्क डिजिटल सेवा कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैम्प बधानी गांव, बछेर स्थित डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र में आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष शिविर में ग्रामीण जनों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों जैसे जाति, निवास, आय, विकलांगता आदि के निर्माण की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में सहूलियत हो सके। इस तीन दिवसीय सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन ग्राम बछेर के वरिष्ठ नागरिक शिवराज सिंह पूर्व सैनिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें बचन सिंह रावत, मनोज कुमार (अध्यक्ष), धीरेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष), भारत सिंह (कोषाध्यक्ष), प्रदीप खत्री (सदस्य), प्रभा देवी (सदस्य) एवं ग्राम प्रधान बछेर आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने प्रभा देवी को ग्राम प्रधान के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी और उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत टेड़ा खनसाल के समग्र विकास की कामना की। माँ इंद्रामती लोक कल्याण ग्राम विकास समिति ने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि इस सेवा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आवश्यक प्रमाण पत्र निशुल्क बनवाएं।
