मूसलाधार बारिश से टिहरी झील का जल स्तर बढ़ा

टिहरी । पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक बारिश के कारण टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अभी टिहरी डैम का जलस्तर 783.45 मीटर के पार हो गया है। जिला प्रशासन ने आमजन से टिहरी झील के आसपास न जाने की अपील की है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो की बात करें तो जनपद में 49.35 मिमी बारिश दर्ज की गई। जनपद के अलग अलग शहरों में जिसमें टिहरी में 37.00 मिमी, किर्तीनगर में 26.00 मिमी, धनौल्टी में 60.00मिमी घनसाली में 37.00मिमी, देवप्रयाग में 75.6 मिमी , नरेन्द्र नगर में 60.5मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के कारण टिहरी बांध झील का जलस्तर 783.45 मीटर पहुंच गया है। बीती 20 जुलाई को टिहरी बांध का जलस्तर 782.50 मीटर दर्ज किया गया था। बांध से लगभग 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।