देहरादून । ऑचल डेरी के उत्पादन में गड़बडी के खिलाफ बोलने एवं विभाग द्वारा तबादला करने पर पति को न्याय दिलाये जाने के विरोध में विगत कई्र दिनों से अनशन पर बैठी अंजना कौर को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने जूस पिलाकर अनशन तुडवाया। श्रीमती कौर कई दिनों से अपने पति के खिलाफ दुग्ध उत्पाद सहकारी संघ आंचल डेयरी द्वारा किये गये गलत तबादले पर विगत 10 दिनों से अनशन पर बैठी थी।
मदन लाल ने कहा कि अनशन पर बैठी अंजना कौर के बयान के अनुसार उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के कारण उनके पति का तबादला चकराता के लाखामण्डल में कर दिया गया है जोकि निमावली के खिलाफ है। मदन लाल ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग में कार्यरत एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी द्वारा विभाग में हो रहे उत्पादन संबंधी अनियमितताओं और घटिया गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने पर उनका तबादला करना क्या उचित है? उन्होंने कहा कि हैरानी है कि लापरवाही को उजागर करने के बजाय शिकायतकर्ता कर्मचारी का ही तबादला कर दिया गया। इस प्रकार की कार्यवाही यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सच बोलना अब सजा बन चुका है? क्या विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है? उन्होंने कहा कि सचाई के पथ पर चलने वाले किसी भी कर्मचारी के साथ विभाग इस तरह की कार्यवाही करने से बाज आये, अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी। इस अवसर पर संजय गौतम, महासचिव अशोक कुमार, अमन उज्जैन, लेखराज, मास्टर दिलेराम रवि, मनीष, ठाकुर भूमि सिंह, सक्षम श्रीवास्तव, नौटियाल आदि उपस्थित थें।
