कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो मोटर साईकिल सवार युवकों मौहल्ला कललूगंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र निवासी हरीश पुत्र बाबूराम व मंदाकिनी नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार निवासी संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू पुत्र स्व. दौलत सिंह को रोका गया। चेकिंग के दौरान उक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश: 530 ग्राम व 2.550 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि उनके द्वारा इस चरस को हरिद्वार व ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान सप्लाई करने हेतु ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान प्रभारी सीआईयू कोटद्वार, मुख्य अरक्षी आशीष नेगी साइबर सेल व आरक्षी सतीश शर्मा, आरक्षी जमशेद, आरक्षी दीपक कुमार-सीआईयू, आरक्षी हरीश लाल सीआईयू शामिल थे।