देहरादून । लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत संचालित कैट परियोजना के अंतर्गत मसूरी वन प्रभाग के कैंपटी एवं देवलसारी रेंज में ग्रीष्मकालीन फलदार पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वन पंचायतों का सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में किंचित प्रयास फाउंडेशन, देहरादून के माध्यम से कुल 2500 फलदार पौधे वितरित किए गए। इनमें आम, अमरूद, लीची, चीकू और नींबू जैसे उपयोगी एवं स्थानीय जलवायु के अनुरूप पौधे शामिल थे। पौधों का वितरण कंडी मल्लि, कंडी तल्ली, टकारना, सादव, बेलगढ़, द्वारगढ़, चडोगी, चमासारी , थापला पुजाल्डी, गैड सहित अन्य वन पंचायतों के सरपंचों को किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में दीपक गैरोला (निदेशक, किंचित प्रयास फाउंडेशन), राजेश कश्यप (कैट परियोजना समन्वयक), जतन दास (उपराज्य अधिकारी, वन विभाग दृ कैंपटी रेंज) एवं गीता राणा (वन बीट अधिकारी, कैंपटी रेंज मसूरी) उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पौधारोपण की महत्ता, जलवायु संतुलन और स्थानीय आयवर्धन पर जोर दिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।