बीमा लेना अब सिर्फ एक विकल्प नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुकी : शनाई घोष

देहरादून । महंगाई खासकर मेडिकल खर्चों में 2024 के दौरान 14ः की बढ़ोतरी, साथ ही बदलते मौसम, सड़क हादसों और ट्रैवल में रुकावट जैसी अनिश्चित परिस्थितियों के बीच अब बीमा लेना सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक जरूरी जरूरत बन चुका है। जेन जी और मिलेनियल्स जैसे युवा वर्ग के लिए, जो तेजी से डिजिटल दुनिया से जुड़ रहा है, बीमा अब सिर्फ एक पॉलिसी नहीं, बल्कि मानसिक सुकून और जिंदगी की अनिश्चितताओं से निपटने की तैयारी का जरिया है। हालांकि, भारत में बड़ी संख्या में युवा आज भी बीमा से दूर हैं कृ जिसका सबसे बड़ा कारण है बीमा के प्रति जागरूकता की कमी और जटिल प्रक्रियाएं, जो उन्हें भ्रमित और दूर कर देती हैं। राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस के मौके पर जूनो जनरल इंश्योरेंस एक बार फिर ऐसे बीमा की जरूरत को रेखांकित कर रहा है जो लेना आसान हो, समझने में सरल हो और पूरी तरह ग्राहक-केंद्रित हो। जूनो जनरल इंश्योरेंस की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ शनाई घोष ने कहा, “राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बीमा केवल एक पॉलिसी नहीं, बल्कि मानसिक सुकून और जिंदगी के अनिश्चित पलों के लिए तैयार रहने का जरिया है।