यात्रा ड्यूटी में तैनात कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया-पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने यात्रा में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए संबंधित ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित पुलिस बल की शारीरिक फिटनेस परखने के लिए पुलिस लाइन रतूड़ा मैदान में परेड का आयोजन किया गया। टोलीवार ड्रिल, शस्त्राभ्यास, विभिन्न प्रकार की चालों सहित दैनिक कर्तव्यों में उपयोग में आने वाली कवायद का अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य, मधुर एवं व्यवहार किया जाए। व्यवहार एवं गलत आचरण के संबंध में किसी प्रकार की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। श्रद्धालुओं की ओर से पूछी जाने वाली आवश्यक जानकारी अवश्य बतायी जाएं। नियुक्त होने वाले पुलिस बल के लिए सभी स्थलों पर आवासीय, बुनियादी सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्हांेने जवानों को ड्îूटी के दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से उचित समन्वय बनाते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा ड्îूटियों को लेकर बाहरी जनपदों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन यात्रा के सफल संचालन में जनपद पुलिस के नियुक्त कार्मिकों की महत्तवपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने नियुक्त पुलिस बल को स्वयं का आचरण एवं व्यवहार सही रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि कर्तव्य निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान मेदांता अस्पताल प्रबन्धन की ओर से केदारनाथ यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कैम्प लगाया गया। डॉक्टरों की टीमों ने पुलिस बल के बीपी, शुगर लेवल, ईसीजी सहित आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरणों से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिए। इस पहल से ड्îूटी पर नियुक्त पुलिस बल को स्वयं की फिटनेस की जानकारी होने के उपरांत ही अपने कर्तव्य पर बेफिक्र रवाना होने का अवसर मिला है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, एसएचओ रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, एसएचओ ऊखीमठ मुकेश चैहान, एसओ अगस्त्यमुनि महेश रावत, वाचक सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक एलआईयू मनोज बिष्ट, प्रभारी फायर गणनाथ सिंह, प्रभारी वायरलेस कपिल नैथानी सहित अन्य मौजूद थे।