अब पहाड़ के सिने कलाकारों को उनके उत्कृष्ट अभिनय व संगीत के लिए अवार्ड देने के लिए 30 सितंबर को दिल्ली मे नेहरू स्टेडियम के ऑडोटोरियम मे यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स समारोह आयोजित होने जा रहा है । बताते है इस अवार्ड को देने के लिए सिने जगत की कई नामचीन हस्तियाँ व सेलिब्रिटी शामिल होने जा रही है।
अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार ,सर्वश्रेष्ठ वीडियो निर्देशक व सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड के लिए चुनी जायेगी।
ये जानकारी यंग उत्तराखंड के महासचिव अनूप डोबरियाल ने कहा है कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्त्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है जिसकी प्रशंसा कला-संस्कृति जगत के हर लोग कर रहे हैं। यंग उत्तराखंड सिने अवार्डस की पिछले 9 -10 सालों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है और इसी का ये सुखद परिणाम है कि आज भी हमें इस कार्यकर्म को बेसब्री के साथ करने की ऊर्जा प्राप्त होती है जबकि संस्था के सभी सदस्य अपने निजी निजी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और समाज के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे हैं।
श्री डोबरियल ने कहा कि फीचर फिल्म एवं वीडियो गीत संगीत के अलावा इस बार इस अवार्ड शो में शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म को भी यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर सम्मानित किया जायेगा।
यूका अवार्डस के जूरी सदस्यों के परिणामों के आधार पर नामांकन के प्रथम चरण का काम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है और अंतिम चरण के लिए जूरी के साथ साथ पब्लिक वोटिंग के आधार पर विजेता का निर्णय लिया जायेगा।
इसके साथ ही दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में, उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता श्री बलराज नेगी जी को यग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा पदम् श्री एवं लोकगायिका श्रीमती माधुरी बर्त्वाल जी को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
जूरी सदस्यों के निर्णय एवं पब्लिक वोटिंग के परिणाम के आधार पर ही विजेताओं की घोषणा यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2023 के मंच पर विशाल जन समूह एवं संस्कृति कलाप्रेमियों के मध्य की जायेगी।
महासचिव अनूप डोबरियाल ने यह भी अपील की है कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग 30 सितम्बर को जवाहर लाल नेहरू इनडोर ऑडिटोरियम लोधी रोड़ नई दिल्ली में जरूर पहुचें। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया अव वेबसाइट www.yucineawards.com के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।