सुप्रिया लाइफसाइंस ने नई सोलर फैसिलिटी के साथ प्रगति की राह पर कदम बढ़ाए..

देहरादून। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड के अनुरूप कारोबार करने वाली कंपनी है, जिसने ।च्प् निर्माण में दमदार उपस्थिति दर्ज की है। सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अपनी 5 डॅच की नई सोलर फैसिलिटी के उद्घाटन के साथ सस्टेनेबिलिटी के अपने संकल्प को और मजबूत किया है। सुप्रिया लाइफसाइंस के अध्यक्ष, डॉ. सतीश वाघ ने इस परियोजना का उद्घाटन किया, और इस मौके पर उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ पर्यावरण की हिफाजत के अपने इरादे पर अटल है। सुप्रिया लाइफसाइंसेज अपने कारोबार के संचालन के ज़रिये कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के संकल्प पर कायम है, और कंपनी की ये पहल उस चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा है। नांदेड़ में इस नई सोलर फैसिलिटी के अलावा, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 4.85 डॅच की मौजूदा सोलर प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी की कुल स्थापित सौर क्षमता अब 9.85 डॅच हो गई है। ये परियोजनाएँ जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को और कम करने के अलावा, बिजली बनाने के लिए अधिक स्वच्छ और अधिक सस्टेनेबल व्यवस्था विकसित करके भारत के जलवायु परिवर्तन संबंधी बड़े उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करती हैं।